श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू को राष्ट्रीय टीम का प्रमुख कोच 24 सितंबर 2014 को नियुक्त किया. एसएलसी के उपाध्यक्ष मोहन डि सिल्वा ने कहा, कि 'कार्यकारी समिति की बैठक में अटापट्टू को प्रमुख कोच पद पर नियुक्त करने का फैसला किया गया. अटापट्टू को दो साल के लिये नियुक्त किया गया.
इस नियुक्ति के साथ ही अटापट्टू 15 वर्ष में श्रीलंका के पहले पूर्णकालिक स्थानीय कोच बन गए. श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के पिछले पूर्णकालिक कोच वर्ष 1999 में रॉय डायस थे. इसके अलावा, अटापट्टू वर्ष 2010 के बाद से श्रीलंका द्वारा नियुक्त किए जाने वाले सातवें कोच हैं.
अन्य छह कोचों में ट्रेवर बेलिस, स्टुअर्ट लॉ, रुमेश रत्नायके, ज्योफ मार्श, ग्राहम फोर्ड और फैब्राइस थे. नियुक्ति के समय 43 वर्षीय अटापट्टू अप्रैल 2014 में पॉल फैब्राइस के इस्तीफे के बाद अंतरिम कोच के रूप में श्रीलंका क्रिकेट टीम में कार्यरत थे. अटापट्टू के मार्गदर्शन में श्रीलंका ने इंग्लैंड में एक टेस्ट श्रृंखला और श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला और टेस्ट श्रृंखला जीती.
दूसरी ओर, मुख्य चयनकर्ता सनथ जयसूर्या ने बिना किसी कारण का हवाला देते हुए कोच की चयन समिति से इस्तीफा दे दिया.
मर्वन अटापट्टू के बारे में
मर्वन अटापट्टू ने वर्ष 2007 में संन्यास लेने से पहले 90 टेस्ट मैच खेले थे और 5502 रन बनाए थे जिसमें छह दोहरे शतक शामिल थे. मर्वन अटापट्टू को वर्ष 2012 में बल्लेबाजी कोच बनाया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation