India Current Affairs 2012. मलयालम फिल्म अभिनेता सुरेन्द्रनाथ थिलकन का केरल में तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से 24 सितंबर 2012 को निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे. उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं.
थिलकन नाटक कलाकार भी थे. उन्होंने वर्ष 1979 में केजी जार्ज की फिल्म उलकदल में एक छोटी सी भूमिका के साथ फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद से उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया और कई राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते.
थिलकन को वर्ष 1988 में फिल्म रितुभेदंगल के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. फिल्म यवनिका में उनके दमदार अभिनय के लिए केरल सरकार ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया. थिलकन को वर्ष 2009 में पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया गया. पेरूमताचन, यवनिका, किरेदम और इंडियन रूपी, उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं.
इनका जन्म अयरुर त्रावनकोर (ब्रिटिश इंडिया) वर्ष 1935 में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation