मलयालम फिल्म कलर ऑफ स्काई (अकाशथिंते नीरम) को ऑस्कर पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में नामित किया गया. कलर ऑफ स्काई पहली मलयालम फिल्म है, जिसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म के ऑस्कर के लिए नामित किया गया. इस श्रेणी हेतु दुनियाभर की 282 फिल्मों को चुना गया.
यह फिल्म आठवें यूरेशिया फिल्म फेस्टिवल, 48वें शिकागो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल यूएसए, साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (वैंकुवर), 43वें भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और 17वें केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए भी चयनित की गई.
इसके अलावा यह पहली ऐसी मलयालम फिल्म है जो 15वें शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन गोबलेट पुरस्कार हेतु भी नामित हुई.
कलर ऑफ स्काई: कलर ऑफ स्काई का निर्देशन बीजूकुमार दामोदरन ने किया है. बीजूकुमार दामोदरन ही फिल्म के पटकथा लेखक भी हैं. यह फिल्म एक व्यक्ति, प्रकृति और जीवन के बीच संबंधों पर आधारित है. फिल्म में इंद्रजीत, अमला पॉल, पृथ्वीराज और नेदुमुदी वेणु मुख्य भूमिका में हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation