रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और महात्मा गांधी के परपौत्र शांति गांधी को अमेरिका में कंसास स्टेट असेंबली का सदस्य निर्वाचित किया गया. इसके लिए 6 नवंबर 2012 को चुनाव हुए थे.
रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार 72 वर्षीय शांति गांधी ने अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी थियोडोर टेड एंसले को कंसास के 52 असेंबली जिलों के लिए हुए चुनाव में 9 प्रतिशत अंकों से पराजित किया. चुनाव में शांति गांधी को 6 हजार 413 मत मिले, वहीं उनके विरोधी टेड एंसले को 5 हजार 357 मत मिले.
शांति गांधी महात्मा गांधी के पोते स्वर्गीय कांति लाल और उनकी पत्नी स्वर्गीय सरस्वती गांधी के पुत्र हैं. वह कंसास राज्य के टोपेका शहर में स्टोरमोंट वेल अस्पताल में बतौर सर्जन काम कर चुके हैं जहां से वह वर्ष 2010 में सेवानिवृत्ति हुए. यूनिवर्सिटी ऑफ बांबे से मेडिकल में स्नातक करने के बाद ही वह वर्ष 1967 में अमेरिका चले गए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation