ओलंपियन महाराज कृष्ण कौशिक को भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम का कोच 10 जुलाई 2013 को नियुक्त किया गया. महाराज कृष्ण कौशिक ने माइकल नोब्स का स्थान लिया.
महाराज कृष्ण कौशिक को हाई परफार्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमेंस का सहयोगी बनाया गया. नए मुख्य कोच की नियुक्ति तक रोलेंट ओल्टमेंस को पुरुष टीम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. महाराज कृष्ण कौशिक के द्वारा 16 जुलाई 2013 से बेंगलुरु में शुरू हो रहे राष्ट्रीय शिविर में टीम से जुड़ा जाना है. टीम के साथ उनका पहला टूर्नामेंट 24 अगस्त से 1 सितंबर तक इपोह में होने वाला एशिया कप है.
महाराज कृष्ण कौशिक से संबंधित मुख्य तथ्य
• महाराज कृष्ण कौशिक मास्को ओलिंपिक (वर्ष 1980) में आठवां और आखिरी स्वर्ण जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे.
• हरियाणा सरकार के खेल उप निदेशक के पद से रिटायर हुए कौशिक पहले सीनियर पुरुष और महिला दोनों टीमों के कोच रह चुके हैं.
• उनके साथ भारतीय पुरुष टीम ने वर्ष 1998 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.
• उन्हें वर्ष 1998 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
• उन्होंने पुस्तक द गोल्डन बूट भी लिखी है.
• उनके कोच रहते भारतीय महिला टीम ने वर्ष 2006 एशियाई खेलों में कांस्य पदक हासिल किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation