महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को महाराष्ट्र ओलंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष 26 मार्च 2013 को निर्वाचित किया गया. यह चुनाव मुंबई स्थित पुणे में हुई आम वार्षिक सभा में किया गया.
अजित पवार से संबंधित मुख्य तथ्य
• अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता हैं.
• वह महाराष्ट्र खो खो संघ के प्रतिनिधि हैं.
इसके अलावा अशोक पंडित, प्रहलाद सावंत, सुरेश कोवली और प्रदीप गांधे को महाराष्ट्र ओलंपिक एसोसिएशन का उपाध्यक्ष चयनित किया गया. बालासाहेब लांदगे को महाराष्ट्र ओलंपिक एसोसिएशन का महासचिव चुना गया. वहीं, प्रकाश तुलपले और शिवदास लोहार को संयुक्त सचिव तथा सखाराम भोंसले को कोषाध्यक्ष बनाया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation