राजस्थान (भारत) के महावीर सिंह ने 56वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप के स्टैंडर्ड पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक 28 दिसंबर 2012 को जीता. महावीर सिंह ने 569 का स्कोर बनाया. इसी वर्ग में भारतीय सेना के पेम्बा तमांग (567) दूसरे और सीआईएसफ के समरेश जंग (563 अंक) तीसरे स्थान पर रहे.
इसके साथ ही ओएनजीसी के अमनप्रीत सिंह ने 56वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप की पुरुष एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने 580 और 99.5 का स्कोर बनाया. सेना के जीतू राय (579 और 100) ने रजत पदक और कर्नाटक के पीएन प्रकाश (580 और 98. 4) ने कांस्य पदक जीता.
56वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप के महिला वर्ग की थ्री पोजीशन स्पर्धा में तेजस्विनी ने 581 और 98.2 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. सेना की राज चौधरी ने 579 और 98.5 के स्कोर के साथ रजत पदक और गुजरात की लज्जा गोस्वामी ने 578 और 98.6 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation