महिंद्रा दक्षिण अफ्रीका ने 11 फ़रवरी 2014 को घोषणा की कि वर्ष 2013 में उन्होंने सबसे अच्छी वार्षिक बिक्री की. यह बिक्री महिंद्रा की दक्षिण अफ्रीका में कारोबार शुरु करने के बाद पिछले एक दशक में सबसे बड़ी बिक्री है. महिंद्रा ने अपने वाहनों की बिक्री का श्रेय सरकारी निविदाओं को दिया जिसके कारण बिक्री को बल मिला.
अपनी घोषणा में कंपनी ने यह भी कहा है कि उसने दक्षिण अफ्रीका से प्रदत्त विभिन्न श्रेणी के 4056 इकाइयों को बेच दिया था. यह बिक्री 2013 की बिक्री की तुलना में चार प्रतिशत वृद्धि के साथ लगातार ऊपर की ओर अग्रसर है. महिंद्रा, दक्षिण अफ्रीका के कई राज्य निविदाओं में सफल रही थी और सरकारी विभागों को बोलेरो, जाइलो और स्कॉर्पियो एसयूवी जैसे उत्पादों के किस्म की आपूर्ति की थी. 2013 में इसने सरकार को 200 कार इकाइयों की बिक्री की थी.
कंपनी ने कहा है कि लोगों ने उसके ब्रांड संगयंग में भी रुचि दिखायी है. वर्ष 2012 में, महिंद्रा ने दक्षिण अफ्रीकी बाजार में संगयंग को बेचना शुरू किया था.
वर्तमान में कंपनी के पास देश भर में 57 डीलर नेटवर्क है जिसमें से 5 नेटवर्क वर्ष 2013 में स्थापित हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation