सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी महिंद्रा सत्यम ने ब्राजील की सैप परामर्श सेवा प्रदाता कंपनी कॉम्पलेक्स आईटी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया. अधिग्रहण से संबंधित जानकारी 15 फरवरी 2013 को प्राप्त हुई.
इस सौदे से संबंधित मुख्य तथ्य:
• इस अधिग्रहण का उद्देश्य ब्राजील में तेजी से बढ़ने वाले इंटरप्राइजेज सॉल्यूशंस बाजार में कंपनी का विस्तार करना है.
• यह सौदा 2.3 करोड़ डॉलर (120 करोड़ रुपए) में हुआ.
• अधिग्रहण से संबंधित भुगतान की समय अवधि 18 माह निर्धारित है.
महिंद्रा सत्यम
पूर्व में सत्यम कंप्यूटर के नाम से जानी जाने वाली महिंद्रा सत्यम मूल रूप से टेक महिंद्रा की सब्सिडियरी कंपनी है.
कॉम्पलेक्स आईटी
इस बाजार में कॉम्पलेक्स आईटी की हिस्सेदारी 5 प्रतिशत की है. वर्ष 2012 में कॉम्पलेक्स आईटी का टर्नओवर 5 करोड़ डॉलर का था और इसके कर्मचारियों की संख्या 500 है.
विदित हो कि ब्राजील का इंटरप्राइजेज सॉल्यूशंस बाजार विश्व में सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है. इस क्षेत्र का बाजार करीब 70 अरब डॉलर का है, जिसमें 36 अरब डॉलर सेवाओं और सॉफ्टवेयर पर खर्च किए जाते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation