महिलाओं के प्रति शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न के खिलाफ एशियाई सांसदों की तीन दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन दिल्ली में किया गया. 15 सितंबर से 17 सितंबर 2011 तक चले इस विचार गोष्ठी का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने किया.
इस गोष्ठी में बताए गए आंकड़ों के अनुसार विश्व की संसदों में 45 महिला पीठासीन अधिकारी हैं. विश्व के दो तिहाई देशों में घरेलू हिंसा के विरुद्ध कानून बने हुए हैं. लेकिन फिर भी 76 फीसदी महिलाएं शारीरिक, मानसिक या यौन हिंसा की शिकार होती हैं.
महिलाओं के प्रति शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न पर एशियाई सांसदों की विचार गोष्ठी में अंतरसंसदीय संघ के अध्यक्ष थियोबेन गुरीराब ने भी हिस्सा लिया. उनके अलावा कई संसद विद, संयुक्त राष्ट्र कार्यालयों, मानवाधिकार समर्थक समूहों, न्यायपालिका और सरकारी प्रतिष्ठानों के पैनेलिस्ट भी इस गोष्ठी में हिस्सा लिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation