महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग-4 (Indian Premium League-4, IPL-4, आईपीएल-4) का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (Royal Challengers Bangalore) को 58 रन से हराकर 29 मई 2011 को जीता. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने 52 गेंद पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 95 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने इंडियन प्रीमियर लीग-4 (Indian Premium League-4, IPL-4) के फाइनल में पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 205 रन बनाए. इसके जवाब में डेनिएल विटोरी की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (Royal Challengers Bangalore) आठ विकेट पर 147 रन ही बना सका.
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की सलामी जोड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premium League, IPL) में पहले विकेट की साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया. उन दोनों ने एडम गिलक्रिस्ट और वीवीएस लक्ष्मण की 2008 में बनाई गई 155 रन की अटूट साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 159 रन की साझेदारी की.
ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2010 का इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल-3 भी महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने ही जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation