भारत के निशानेबाज मानवजीत संधु ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में 138 (117 और 21) अंक के साथ ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण पदक 9 दिसंबर 2012 को जीता. इस प्रतियोगिता का रजत पदक जापान के ओयामा शिगेटाका (135) और कांस्य पदक कुवैत के मेकलैंड नासेर (134) ने जीता.
इसके साथ ही भारत ने टीम स्पर्धा का स्वर्ण भी जीता. मानवजीत संधु (117), पृथ्वीराज (112) और अनिरुद्ध (109) ने 338 के कुल स्कोर के साथ यह खिताब प्राप्त किया. टीम स्पर्धा का रजत पदक कुवैत और कांस्य पदक जापान ने जीता.
इसके अलावा महाराजा यदविंदर सिंह स्मृति इंडियन ओपन शॉटगन चैंपियनशिप में मानवजीत संधु ने 140 (117 and 23) के स्कोर से व्यक्तिगत वर्ग का स्वर्ण पदक भी जीता. उन्हें 6 हजार डॉलर की इनामी राशि पुरस्कार स्वरूप मिली.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation