फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग वर्ष 2013 में सबसे कम उम्र के और सबसे बडे अमेरिकी दानवीर बन गये. यह जानकारी क्रानिकल ऑफ फिलैनथ्रापी की रिपोर्ट द्वारा 10 फ़रवरी 2014 को दी गई.
मार्क जुकरबर्ग ने लगभग 1 अरब डॉलर चैरिटी के लिए दान कर दिये. सिलिकॉन वैली समुदाय फाउंडेशन का विस्तार करने के लिए यह दान दिया गया. उनके साथ उनकी पत्नी प्रिसिला चान द्वारा वर्ष 2012 के फंड को स्वास्थ्य और शिक्षा समूह के लिए समर्पित किया.
30 साल के जुकरबर्ग वार्षिक धर्मार्थ दान सूची में शीर्ष पर रहने वाले सबसे कम उम्र के दानवीर हैं.
सितम्बर 2012 में फोर्ब्स पत्रिका ने अनुमान लगाया था कि उनकी कुल संपति 19 अरब डॉलर की है जो उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका के 20 शीर्ष सबसे अमीरों में शामिल कराती है. वर्ष 2012 में फेसबुक के संस्थापक और उसकी पत्नी दान करने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे उन्होंने लगभग 500 मिलियन डॉलर का दान किया था.
पिछले दो वर्षों में, जुकरबर्ग और उनकी चिकित्सक पत्नी, ने 36 लाख फेसबुक शेयर जिनकी कीमत लगभग 1.5 अरब डॉलर थी वे फंड को दे दिये थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation