मालदीव में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के उम्मीदवार अब्दुल्ला यामीन ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता. मालदीव के निर्वाचन आयोग ने 16 नवम्बर 2013 को परिणाम घोषित किए. अब्दुल्ला यामीन को 17 नवम्बर 2013 को मालदीव की पार्लियामेंट मजलिस की विशेष बैठक में राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जानी है. मालदीव सरकार ने कहा कि मतदान सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ और कोई बड़ी घटना नहीं हुई.
अब्दुल्ला यामीन ने मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी के मोहम्मद नशीद को 6 हजार मतों के अंतर से पराजित किया. अब्दुल्ला यामीन को 51.3 प्रतिशत और मोहम्मद नशीद को 48.6 प्रतिशत मत हासिल हुए.
पहले दौर के मतदान में मोहम्मद नशीद को 47 प्रतिशत मत ही मिले थे और वह जीत के आवश्यक 50 प्रतिशत मतों से मामूली अंतर से चूक गए थे. विवाद की स्थिति पैदा होने पर दूसरे दौर का मतदान कराया गया था.
विदित हो कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद ने राष्ट्रपति चुनाव के निर्णायक दौर के मतदान से पूर्व अपने पद से 15 नवम्बर 2013 को इस्तीफा दिया था. इसके साथ ही वह देश को छोड़ कर सिंगापुर चले गये थे.
अब्दुल्ला यामीन
अब्दुल्ला यामीन, अब्दुल गय्यूम के सौतेले भाई हैं जिन्होंने मालदीव पर 30 वर्षों तक शासन किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation