ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को आठ मैचों में 22 विकेट हासिल करने के लिए आईसीसी एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप-2015 के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ से 30 मार्च 2015 को पुरस्कृत किया गया. भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सचिन तेंदुलकर ने मिशेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ट्रॉफी प्रदान किया.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 10.18 के औसत से 22 विकेट झटके और उनका इकॉनमी रेट 3.50 रन का रहा. उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूजीलैंड के विरूद्ध ऑकलैंड के मैदान में किया था जब उन्होंने 28 रन देकर छह विकेट लिए थे. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी नौ मैचों में 22 विकेट लिए.
इस चयन समिति में आईसीसी महाप्रबंधक क्रिकेट, ज्योफ अलारडाइस, न्यूजीलैंड हेराल्ड के पत्रकार एंड्रयू एल्डरसन, कमेंटेटर हर्ष भोगले, आईसीसी पैनल के अंपायर रिचर्ड केटेलबोरो, द ऐज के पत्रकार चोले सालटाउ और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान व कमेंटेटर माइकल वॉन शामिल थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation