मिस कीरा कज़ानत्सेव ने 14 सितम्बर 2014 को मिस अमेरिका प्रतियोगिता जीती. वह न्यूयॉर्क से हैं. कज़ानत्सेव ने अटलांटिक सिटी के बोर्डवॉक हॉल में निवर्तमान मिस अमेरिका और मिस न्यूयॉर्क नीना दावुलुरी से ताज प्राप्त किया.
पहली रनर अप मिस वर्जीनिया कोर्टनी पेज गैरेट रही. अन्य शीर्ष 5 फाइनल में मिस अरकंसास एस्टन जो कैम्पबेल थे; मिस फ्लोरिडा विक्टोरिया कोवेन; और मिस मैसाचुसेट्स लॉरेन कुहन थी.
मिस नॉर्थ डकोटा जैकी अर्नेस को अपने साथियों द्वारा मिस कोंजिनिएलीटी के रूप में चुना गया. लगातार तीसरे वर्ष कीरा कज़ानत्सेव की जीत ने यह दर्शा दिया कि न्यूयॉर्क की प्रतिभागी को विजेता के ताज के साथ नवाजा गया है, जिस प्रतियोगिता का राष्ट्र स्तर पर टीवी प्रसारण किया गया हो.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation