मिस यूएसए ओलिविया कल्पो ने मिस यूनिवर्स 2012 का खिताब 19 दिसंबर 2012 को जीता. इससे पूर्व वर्ष 1997 में अमेरिका की ब्रूक ली ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीती थी. वर्ष 2011 में यह खिताब लीला लोपेज ने जीता था. इस प्रतियोगिता में मिस फिलीपींस दूसरे स्थान पर रहीं और उसके बाद मिस वेनेजुएला, मिस ऑस्ट्रेलिया, मिस ब्राजील रहीं. विश्व की 89 सुंदरियों ने लास वेगास में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था.
भारत की शिल्पा सिंह अंतिम 10 प्रतिभागियों में भी जगह नहीं बना पाईं. शिल्पा सिंह प्रतिस्पर्धा के अंतिम 16 प्रतिभागियों में जगह बनाने में कामयाब रहीं. बिहार में जन्मी शिल्पा सिंह कंप्यूटर स्नातक हैं. वह इंफोसिस कंपनी में कार्यरत हैं. वर्ष 2000 में भारत की लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. वर्ष 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था, वह यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं.
अमेरिकी गायक की लो ग्रीन, वेनेजुएला के बेस बॉल चैंपियन पाबलो सैंडोवाल, जापान के मशहूर शेफ माशाहारू मोरीमोतो और अमेरिकी बीच वॉलीबॉल चैंपियन केरी वाल्स जेनिंग्स प्रतिस्पर्धा के निर्णायक मंडल में शामिल थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation