India has sent a delegation to the Netherlands to the Cooperation in Meat and Poultry Processing खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव और राष्ट्रीय मीट मुर्गी पालन प्रसंस्करण बोर्ड के उपाध्यक्ष अजित कुमार के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल 17 अप्रैल 2011 को नीदरलैंड गया. इसका उद्देश्य पशुधन, मीट और अंडे उत्पाद बोर्डों (पीवीई) से जुड़े मीट और मुर्गी पालन संसाधन से संबंधित डच कार्य प्रणाली को समझना है.
विदित हो कि राष्ट्रीय मीट और मुर्गी पालन प्रसंस्करण बोर्ड (एनएमपीपीबी) देश में अपनी तरह का एक मात्र बोर्ड है. इसकी स्थापना भारतीय मीट और मुर्गी पालन क्षेत्र की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और इस क्षेत्र में उत्पादन, खपत, सुरक्षित निर्यात, गुणवत्ता युक्त मीट उत्पादों के मामले में देश को विश्वा में अग्रणी बनाने को सुनिश्चित करने के लिए किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation