वर्ष 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले की साजिश में शामिल रहे लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध सदस्य डेविड कोलमैन हेडली को शिकागो के जिला न्यायालय ने 24 जनवरी 2013 को 35 वर्ष जेल की सजा सुनाई. अमेरिकी सरकार ने डेविड कोलमैन हेडली के लिए इतनी ही सजा की मांग की थी. जांच में सहयोग के चलते वह उम्रकैद और मौत की सजा से बच गया.
डेविड कोलमैन हेडली पर मुंबई के 26/11 हमले के षडयंत्र में शामिल होने और डेनमार्क के एक अखबार के दफ्तर पर हमले की साजिश रचने के आरोप थे. डेविड कोलमैन हेडली पर लश्कर-ए-तैयबा की मदद करने के भी आरोप साबित हुए. लेकिन सजा से बचने के लिए वह सरकारी गवाह बन गया था.
इससे पहले डेविड कोलमैन हेडली के साथी तहव्वुर हुसैन राणा को भी 14 वर्ष कैद की सजा हुई थी.
डेविड कोलमैन हेडली
डेविड कोलमैन हेडली का एक नाम दाऊद सैयद गिलानी भी है, जो पाकिस्तान मूल का शिकागो स्थित अमरीकी कारोबारी है. डेविड कोलमैन हेडली का जन्म वॉशिंगटन डीसी में हुआ था जहां उसके पिता सैयद सलीम गिलानी वॉयस ऑफ अमरीका के लिए काम करते थे. सैयद सलीम गिलानी और उनकी पत्नी सेरिल डेविड कोलमैन हेडली की शादी टूटने के बाद सैयद सलीम गिलानी अपने बेटे डेविड कोलमैन हेडली और बेटी के साथ पाकिस्तान लौट गए थे.
विदित हो कि अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली को एफबीआई ने अक्टूबर 2009 में गिरफ्तार किया था. उस पर वर्ष 2008 के मुंबई हमलों का षड़यंत्र रचने और उस पर अमल करने के आरोप थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation