आइपीएल की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर पांच वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया. यह प्रतिबंध मुंबई क्रिकेट संघ ने शाहरुख खान के ऊपर स्टेडियम अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप के तहत 18 मई 2012 को लगाया.
ज्ञातव्य हो कि 16 मई 2012 को कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के मैच के बाद मुंबई क्रिकेट संघ/वानखेड़े स्टेडियम के अधिकारियों और शाहरुख खान के बीच कहा-सुनी हो गई थी. मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने शाहरुख खान पर बदतमीजी का आरोप लगाया, जबकि शाहरुख खान ने एमसीए के अधिकारियों द्वारा बच्चों से बदतमीजी का प्रत्यारोप लगाया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation