भारत के 100 सबसे ज्यादा दौलतमंदों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी प्रथम स्थान पर हैं. फोर्ब्स द्वारा सितंबर 2014 के चौथे सप्ताह में जारी सूची (वर्ष 2014 हेतु) में यह जानकारी दी गई. वे लगातार आठवें वर्ष पहले पायदान पर हैं. उनकी संपत्ति पिछले वर्ष (वर्ष 2013) के मुकाबले 2.6 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 23.6 अरब अमेरिकी डॉलर हो गई है.
फोर्ब्स की सूची में मुकेश अंबानी के बाद सनफार्मा के अध्यक्ष दिलीप सांघवी का नाम है. पिछले एक वर्ष के दौरान उनकी संपत्ति में 4.1 अरब डॉलर की वृद्धि हुई. इस सूची में विप्रो के मुखिया अजीम प्रेमजी (16.4 अरब अमेरिकी डॉलर) तीसरे स्थान पर हैं, वहीं स्टील व्यवसायी लक्ष्मी निवास मित्तल कुल 15.8 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
फोर्ब्स सूची की शीर्ष दस दौलतमंद भारतीय
1. मुकेश अंबानी
2. दिलीप सांघवी
3. अजीम प्रेमजी
4. शापूरजी पलोनजी मिस्त्री
5. लक्ष्मी निवास मित्तल
6. हिंदुजा बन्धु
7. शिव नाडर
8. गोदरेज परिवार
9. कुमार मंगलम बिड़ला
10. सुनील मित्तल
विदित हो कि फोर्ब्स की सबसे ज्यादा दौलतमंद भारतीयों की इस सूची (वर्ष 2014 हेतु) में चार महिलाओं ने भी जगह बनाई. इनमें ओपी जिंदल समूह की सावित्री जिंदल 12वें तथा बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी की इंदु जैन 31वें स्थान पर हैं. बायोकॉन की किरण मजूमदार शॉ को 81वां तथा थर्मैक्स ग्रुप की अनु आगा को 94वां स्थान मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation