उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 17 दिसम्बर 2015 को गोरखपुर जनपद के बहुमुखी विकास हेतु लगभग 585 करोड़ रुपए की 148 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. देश के सबसे लम्बे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का पूर्वांचल में बलिया तक विस्तार किया जाएगा.
- मुख्यमंत्री ने 379.70 करोड़ रुपए की 79 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 205.14 करोड़ रुपए की 69 परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न योजनाओं के तहत 10 हजार 151 लाभार्थियों को चेक व प्रमाण पत्र भी वितरित किए.
- गोरखपुर शहर की सड़कों के चौड़ीकरण तथा बिजली के तारों को भूमिगत किया जाएगा.
- गोरखपुर में एम्स की स्थापना के लिए 2.5 एकड़ जमीन खुटहन के पास दी जाएगी.इस सम्बन्ध में केन्द्र से अनुरोध किया गया है.
- शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्त किया जाएगा.
- शहर वासियों को पीने के लिए आरओ का पानी उपलब्ध कराराया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation