मेघालय के राज्यपाल वी शणमुगननाथन को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 28 सितंबर 2015 को मणिपुर के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया. उन्हें मणिपुर के राज्यपाल डॉ सैयद अहमद खान के आकस्मिक निधन के कारण अतिरिक्त पदभार सौंपा गया.
वे राज्यपाल पद की नियमित व्यवस्था हो जाने तक मणिपुर के राज्यपाल पद पर बने रहेंगे.
64 वर्षीय शणमुगननाथन ने 20 मई 2015 को मेघालय के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की थी. वे वर्ष 2003 में भाजपा से जुड़े थे.
महाराष्ट्र के पूर्व कांग्रेस नेता डॉ अहमद ने 16 मई 2015 को मणिपुर के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की थी. यूपीए सरकार के दौर में उनका उत्तर-पूर्वी राज्य झारखण्ड से मणिपुर में तबादला किया गया था, जहां वे अगस्त 2011 से राज्यपाल के रूप में कार्यरत रहे.
अनुच्छेद 153 के अनुसार, प्रत्येक राज्य के लिए एक राज्यपाल का प्रावधान दिया गया है जबकि सातवें संविधान संशोधन एक्ट-1956 के अनुसार एक राज्यपाल को दो या दो से अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जा सकता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation