19 जनवरी 2015 को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) ने दक्षिण अफ्रीका के ब्लैक बिजनेस काउंसिल (बीबीसी) के साथ समझौता किया.
ब्लैक बिजनेस काउंसिल के साथ सहयोग में एनएसआईसी और भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एमएसएमई क्षेत्र में सहयोग पर सम्मेलन के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किया गया.
समझौते की मुख्य बातें
• समझौता दक्षिण अफ्रीका में युवाओं के स्वामित्व वाले उद्यमों के विकास के लिए किया गया है.
• एमएसएमई क्षेत्र में सहयोग के आलावा समझौते के तहत एनएसआईसी के रैपिट इंक्युबेशन प्रोग्राम के जरिए दक्षिण अफ्रीका में सीमांत समूह को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के बीबीसी के प्रयासों पर फोकस किया जाएगा.
• बीबीसी की योजना एनएसआईसी के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका में 5 रैपिड इनक्युबेशन सेंटर खोलने की है.
भारत– दक्षिण अफ्रीका
भारत– दक्षिण अफ्रीका सहयोग ज्ञान एवं विशेषज्ञता साझा करने, अच्छी प्रथाओं के आदान– प्रदान, नवाचार का समर्थन एवं क्षमता और कौशल निर्माण के बारे में है.
दोनों देशों में उद्योग, सेवा, व्यापार और प्रौद्योगिकी खासतौर पर सूक्ष्म, लघु औऱ मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के क्षेत्र में अपनी संपूरकताओं को समन्वित करने की बहुत संभावनाएं हैं.
बतौर दक्षिण अफ्रीकी विकास समुदाय सदस्य दक्षिण अफ्रीका भारतीय व्यापार का एक अच्छा भागीदार हो सकता है. इसी प्रकार भारत दक्षिण अफ्रीकी कंपनियों को बड़े घरेलू भारतीय बाजार के साथ– साथ व्यापक एशियाई बाजार के लिए उत्कृष्ट स्थान प्रदान कर सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation