संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने मलेशिया के हवाई जहाज एमएच –17 को 17 जुलाई 2014 पूर्वी यूक्रेन में मार गिराए जाने के मामले में अंतरराष्ट्रीय जांच हेतु प्रस्ताव को 21 जुलाई 2014 को पारित किया.
इस प्रस्ताव को 15 सदस्यों वाली यूएनएससी ने सर्वसम्मति से अपनाया और यूक्रेन के डोनेट्स्क ओब्स्ट में विमान के मार गिराए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की. इस दुर्घटना में 298 लोगों की जान चली गई थी.
प्रस्ताव में रूस समर्थक विद्रोहियों को मलेशियाई विमान एमएच–17 के दुर्घटना क्षेत्र, पूर्वी यूक्रेन के ग्रैबोव गांव में, बिना रुकावट की प्रवेश की अनुमति की भी मांग की गयी है. इसके अलावा परिषद ने दुर्घटना क्षेत्र पर सशस्त्र समूहों का नियंत्रण और आसपास के इलाकों में ऐसी किसी भी कार्रवाई को करने से रोकने की मांग की है जिससे उस इलाके की अखंडता भंग हो.
परिषद ने इस दुर्घटना के दोषियों को पहचान करने एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सभी देशों से प्रयासों के साथ पूर्ण सहयोग की भी मांग की. परिषद के सदस्यों ने मारे गए नागरिकों के शवों की सम्मानजनक एवं पेशेवर तरीके से उनको हासिल करने पर भी जोर दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation