यूनीसेफ के सद्भावना राजदूत अमिताभ बच्चन वैश्विक (ग्लोबल) मानवीय अभियान द वर्ल्ड नीड्स मोर (The World Needs More) से 22 अगस्त 2013 को जुड़ गए. इस अभियान का उद्देश्य लोगों को मानवीय संकट से प्रभावित समुदायों के लिए वायदों को वास्तविक मदद में बदलने के लिए प्रेरित करना है.
अमिताभ बच्चन ने 22 अगस्त 2013 को जारी नए वीडियो साक्षात्कार में पोलियो को समाप्त करने के अपने निजी अभियान का जिक्र किया. अमिताभ बच्चन ने कहा हर बच्चे को जीवित रहना एवं विकास करना चाहिए और इसके लिए विश्व को अधिक प्रतिरोधक क्षमता की ज़रूरत है.
संयुक्त राष्ट्र ने बयान जारी करके कहा कि अमिताभ बच्चन इस मुहिम का समर्थन करने वाली अंतरराष्ट्रीय हस्तियों में शामिल हो गए हैं. बेयोंस, किड प्रेसिडेंट, जेनिफर लोपेज़, सुसान सारनदोन, एलएल कूल जे, गीना डेविस, ट्रे सोंग्ज़ और क्रिस्टीना एप्पलगेट भी इस मुहिम की समर्थक हैं.
विदित हो कि अमिताभ बच्चन को वर्ष 2005 में यूनीसेफ का सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation