रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड-2015 के पुरस्कार 29 जनवरी 2015 को घोषित किए.
इसकी घोषणा तीन जजों वाले पैनल ने की. इस पैनल की नियुक्ति रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेनाओं, अर्द्धसैनिक बलों. विभिन्न राज्यों/मंत्रालयों/विभागों की झांकियों दिल्ली तथा दिल्ली से बाहर के स्कूल के बच्चों के मार्चिंग दस्तों का आकलन करने के लिए किया.
पुरस्कार निम्नलिखित श्रेणी के लिए घोषित किए गए.
सेना संवर्ग में: गणतंत्र दिवस परेड-2015 में गार्डस रेजिमेंट और सिख रेजिमेंट के मार्चिंग दस्ते को संयुक्त विजेता घोषित किया गया.
अर्द्धसैनिक बल के संवर्ग में: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दस्ते को उत्तम दस्ता घोषित किया गया.
झांकी संवर्ग में: पहला स्थान महाराष्ट्र की झांकी को दिया गया जिसमें ‘पंडरपुर के वारी’ (पंडरपुर की तीर्थ यात्रा) को दर्शाया गया था. दूसरा स्थान झारखंड की झांकी ‘मालुती मंदिर’ का रहा. प्रसिद्ध चन्नापटना खिलौनों पर आधारित कर्नाटक की झांकी को तीसरा स्थान मिला.
स्कूल के बच्चों के प्रतिस्पर्धा संवर्ग में: पश्चिम अंचल सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर (राजस्थान) द्वारा प्रस्तुत गुजरात का ‘डांग डांस’ उत्तम घोषित किया गया.
महाराष्ट्र के ‘लेजिम डांस’ प्रस्तुति के लिए दक्षिण मध्य अंचल सांस्कृतिक केन्द्र, नागपुर (महाराष्ट्र) को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया.
‘गोमुख’ को भव्य तरीके से फूलों से सजाने के लिए केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग की झांकी को विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation