राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) ने 11 अक्टूबर 2014 को आईपीएल के पूर्व कमिशनर ललित मोदी को अपने अध्यक्ष पद से हटा दिया. ललित मोदी के खिलाफ जयपुर में पारित अविश्वास प्रस्ताव में 33 जिलों में से 23 ने मोदी के खिलाफ वोट देकर ललित मोदी को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया.
मोदी के समर्थकों में से तीन लोगों को भी उनके पद से हटा दिया गया. आरसीए ने मोदी के स्थान पर कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में उपाध्यक्ष अमीन पठान को निर्वाचित किया.
इससे पहले, मोदी को बीसीसीआई की अनुशासन समिति द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे और तीसरे संस्करण के दौरान धन की हेराफेरी के लिए दोषी पाए जाने के बाद आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया. ललित मोदी को भारी बहुमत के साथ मई 2014 में आरसीए का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया.
मोदी के आरसीए अध्यक्ष बनते ही बीसीसीआई ने आरसीए को निलंबित कर दिया था. निलंबन के बाद से राज्य के खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में स्थान नहीं मिल पा रहा था. कुछ समय पूर्व 75 खिलाड़ियों ने हाई कोर्ट में इसे लेकर अपील की थी, इस पर न्यायालय ने एक चयन समिति गठित कर खिलाड़ियों का चयन करने के निर्देश दिए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation