राजेश एक्सपोर्ट्स ने 27 जुलाई 2015 को विश्व की सबसे बड़ी गोल्ड रिफाइनरी कंपनी वॉलकाम्बी का 400 मिलियन डॉलर (लगभग 25 अरब रुपये) में अधिग्रहण किया.
आधिकारिक विज्ञप्ति द्वारा राजेश एक्सपोर्ट्स ने बताया कि न्यूमॉन्ट माइनिंग कॉर्पोरेशन (एनईएम.एन) के नेतृतव में वॉलकाम्बी के मौजूदा मालिकों द्वारा आयोजित वैश्विक बिक्री प्रकिया के तहत इस खरीद को अंतिम रूप प्रदान किया गया.
भारत दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड कन्जयूमर है. यहां सोने की वार्षिक मांग लगभग 900 टन है, पिछले तीन वर्षों में स्विस कंपनी वॉलकाम्बी ने औसत 925 टन सोना तथा 325 टन चांदी प्रति वर्ष रिफाइन किया.
राजेश एक्सपोर्ट्स के अनुसार वॉलकाम्बी के पास विश्व स्तरीय रिफाइनिंग टेक्नॉलजी है इसलिए इससे भारतीय कंपनी को अपनी रिफाइनिंग क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
वॉलकाम्बी एक स्विस कंपनी है जिसकी वार्षिक आय राजेश एक्सपोर्ट्स की कुल वार्षिक आय से दस गुना अधिक है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation