एक्सप्रेशन आफ थाट्स: के रहमान खान
इजहारे ख्याल: के रहमान खान
राज्यसभा के उपसभापति के रहमान खान (K Rahman Khan) द्वारा लिखित दो पुस्तक अंग्रेजी में एक्सप्रेशन आफ थाट्स (Expression of Thoughts) और उर्दू में इजहारे ख्याल (Izhar-E-Khayal) का लोकार्पण किया गया. इस पुस्तक का लोकार्पण भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने संसद भवन में 19 दिसंबर 2011 को किया. एक्सप्रेशन आफ थाट्स का संकलन सोमनाथ चटर्जी और इजहारे ख्याल का संकलन हजरत मौलाना रबे हसन नदवी साहब ने की.
उपसभापति के रहमान खान की इस पुस्तक में विभिन्न विषयों जैसे संसदीय लोकतंत्र, आर्थिक और व्यापार, न्याय और धर्मनिरपेक्षता, महिलाओं के सशक्तीकरण और विकास पर उनके द्वारा दिए गए भाषणों का संकलन है. पुस्तक में रहमान खान ने अपनी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं पर भी प्रकाश डाला है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation