स्पेन के राफेल नडाल सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराकर मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट 2012 के विजेता बने. राफेल नडाल ने आठवीं बार मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट का खिताब जीता. इस जीत के साथ ही राफेल नडाल लगातार आठ बार मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.
विश्व टेनिस रैंकिंग में दूसरे स्थान के खिलाड़ी राफेल नडाल ने 22 अप्रैल 2012 को चिर प्रतिद्वंद्वी और विश्व टेनिस रैंकिंग में प्रथम स्थान के खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को मात्र 78 मिनटों में 6-3, 6-1 से हराया. ज्ञातव्य हो कि राफेल नडाल इससे पूर्व पिछले सात फाइनल मैचों में नोवाक जोकोविक के हाथों हार गए थे. मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट 2012 राफेल नडाल के टेनिस करियर का 47वां एटीपी खिताब है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation