राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने टेबलेट आकाश-2 को 11 नवंबर 2012 को लांच किया. आकाश-2 टेबलेट आकाश का उन्नत संस्करण है. इंजीनियरिंग के छात्रों की खास जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अधिक तेज प्रोसेसर व ज्यादा मेमोरी वाले आकाश-2 की कीमत सब्सिडी के बाद 1132 रुपए निर्धारित की गई है.
भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की 124वीं जयंती के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समारोह में आकाश-2 को लांच किया गया.
मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और आकाश परियोजना के प्रणेता एनके सिन्हा के अनुसार आकाश-2 में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिग के साथ रोबोटिक्स संबंधी प्रयोग भी संभव हैं. आकाश-2 आईआईटी मुंबई द्वारा तैयार रोबोट को संचालित कर उससे तस्वीरें हासिल कर सकता है. इसके साथ बायोमीट्रिक अटैचमेंट लगाकर इसका इस्तेमाल आधार योजना में भी किया जा सकता है.
टेबलेट निर्माता कंपनी डाटाविंड से आकाश-2 टेबलेट 2263 रुपए में खरीदा जा सकता है.
आकाश-2 टेबलेट की विशेषताएं:
• 7 इंच मल्टी टच स्क्रीन
• 512 एमबी रैम
• 4 जीबी इंटरनल मेमोरी
• आगे कैमरा
• 1 गीगा हर्ट्ज कॉर्टेक्स ए8 प्रोसेसर
• एंड्राइड/लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम
• वाईफाई
• यूएसबी सुविधा
• पढ़ाई के लिए खास एप्लीकेशंस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation