क्यू-ची सुरंगें–हो ची मिन्ह शहर, वियतनाम
भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 17 सितंबर 2014 को वियतनाम के ऐतिहास क्यू-ची सुरंगों की यात्रा ने इस स्थान को सुर्खियों में ला दिया. चू ची सुरंग हो ची मिन्ह शहर (साईगांव), वियतनाम के क्यू ची जिले में स्थित है. यह सैन्य इतिहास के सबसे अधिक बमबारी, गोलीबारी औऱ बर्बाद इलाकों में से है.
इन सुरंगों में एक नेटवर्क है जिसमें 200 किलोमीटर से भी लंबी सुरंगें एक–दूसरे से मकड़ी के जाल की तरह जुड़ी हैं. इस भूमिगत गांव से, क्रांतिकारी दलों ने अमेरिका के खिलाफ वर्ष 1968 में आक्रमण किया था. इन सुरंगों का इस्तेमाल अप्रैल 1975 में दक्षिण वियतनाम को आजाद कराने वाले हो चिन मिन्ह अभियान के दौरान भी किया गया था.
ये सुरंगे वियत कांग नियंत्रित परिक्षेत्रों जो कि दक्षिण वियतनामियों और अमेरिकी जमीन एवं हवाई हमलों से एक दूसरे से अलग हो गए थे, में संचार और समन्वय की सुविधा प्रदान करता है.
इन सुरंगों में रसोईघर, खाना और गोला बारूद भंडारण कैश, मेडिकेयर चैंबर, बैठक कक्ष, कमांडिंग रूम, और अन्य सुविधाएं हैं. गुप्त भूमिगत मार्ग वियत कांग्रेस को डोंग डू में जब कभी सुरंग अमेरिकी सैन्य बेस की परिधि में आ जाए, तब, एकदम से हमला करने और बिना किसी पहचान को छोड़े गायब हो जाने की अनुमति देता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation