राष्ट्रीय एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड, नाल्को) को पूर्वी क्षेत्र के इंजीनियरिंग निर्यात संवर्द्धन परिषद (Engineering Export Promotion Council, Eastern Region, ईईपीसी) के बड़े उद्यम श्रेणी में वर्ष 2011-12 के शीर्ष निर्यातक के रूप में स्वर्ण पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार नाल्को के पूर्वी क्षेत्र के प्रबंधक एन पन्दाब ने कोलकाता में ईईपीसी द्वारा आयोजित 30वें क्षेत्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में 22 नवम्बर 2013 को प्राप्त किया.
वित्तीय वर्ष 2011-12 के दौरान नाल्को ने 2569 करोड़ रुपये की निर्यात आय सहित 6927 करोड़ रुपये का बिक्री कारोबार हासिल किया.
राष्ट्रीय एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड
ओडिसा स्थित राष्ट्रीय एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड, नाल्को) भारत की एल्यूमिना और एल्यूमिनियम की अग्रणी निर्माता और निर्यातक तथा नवरत्न दर्जा प्राप्त कंपनी है. इसकी स्थापना खान मंत्रालय, भारत सरकार के तहत वर्ष 1981 में की गई थी. यह सार्वजानिक कम्पनी है.
विदित हो कि नाल्को को प्रीमियर ट्रेडिंग हाउस का दर्जा प्राप्त है और यह अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के लिए, लंदन मेटल एक्सचेंज में पंजीकृत होने वाली पहली भारतीय एल्यूमिनियम कंपनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation