आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 4 फरवरी 2014 को राष्ट्रीय कृषिगत विस्तार तथा तकनीक अभियान (एनएमएईटी) के बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान क्रियान्वयन को स्वीकृति प्रदान की.
इस स्वीकृति के पश्चात, एनएमएईटी का विस्तार तथा इसके घटकों का प्रसार का उचित रूप से उर्ध्वाधर मापन तथा क्रियान्वयन अधिक समन्वित तथा अधिक संसृत रूप में किया जाना है.
इस मिशन हेतु कुल 13073.08 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसमें भारत सरकार की हिस्सेदारी 11390.68 करोड़ तथा संबंधित राज्य की हिस्सेदारी 1682.40 करोड़ रुपये होनी है.
एनएमएईटी के चार उप-अभियान हैं:-
• कृषि विस्तार पर उप-अभियान (एसएमएई)
• बीज तथा वृक्षारोपण सामग्रियों पर उप-अभियान (एसएमएसपी)
• कृषि यंत्रीकरण पर उप-अभियान (एसएमएएम)
• पौध सुरक्षा तथा पौध संगरोधन (एसएमपीपी)
एनएमएईटी को इन योजनाओं के एकीकरण के माध्यम से इस उद्देश्य की दिशा में अगले कदम के रूप में परिकल्पित किया गया है.
इस अभियान के दस्तावेजों को योजना आयोग के एक कार्यसमूह के सुझावों और हितधारकों, विशेष रूप से किसानों के साथ व्यापक परामर्श से लब्धित सिफारिशों, को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
एनएमएईटी में सभी चार उप-अभियानों में चल रही सामान्य गतिविधियां विस्तार और प्रौद्योगिकी रही हैं. चारों उप-अभियानों को प्रशासनिक सुविधा के दृष्टिकोण से अलग किया गया है, इसलिए ये सभी क्रियान्वयन के स्तर पर अलंघनीय रूप से दूसरे से जुड़े हैं और इन सभी का मजबूत विस्तार नेटवर्क के माध्यम से किसानों और अन्य हितधारकों के बीच प्रचारित किया जाना है.
एनएमएईटी अभियान का उद्देश्य किसानों को उपयुक्त प्रौद्योगिकी और बेहतर कृषि प्रणाली के वितरण को सक्षम करने के लिए कृषि विस्तार का पुनर्गठन और मजबूत करना है. इन उद्देश्यों की पूर्ति व्यापक पहुंच और सूचना प्रसार, संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग, आधुनिक और उपयुक्त प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने, क्षमता निर्माण और मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए मजबूत बनाने संस्था, गुणवत्ता के बीज, पौध संरक्षण आदि की उपलब्धता के संपर्क-सुलभ तरीकों का एक विवेकपूर्ण मिश्रण द्वारा प्राप्त करने की परिकल्पना की गई है. साथ ही, किसान की उद्वेगना का हित समूहों (एफआईजी) में परिवर्तित करने किसान उत्पाद संगठनों (एफपीओ) की स्थापना करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation