फिल्मी छायाकार अशोक मेहता का मुंबई में 15 अगस्त 2012 को निधन हो गया. वह 65 वर्ष के थे.
अशोक मेहता को वर्ष 1982 में फिल्म 36 चौरंगी लेन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सिल्वर लोटस पुरस्कार से, वर्ष 1995 में फिल्म त्रिमूर्ति के लिए स्क्रीन वीकली पुरस्कार और वर्ष 2001 में फिल्म मोक्ष के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सिल्वर लोटस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
अशोक मेहता ने निम्नलिखित महत्त्वपूर्ण फिल्मों में छायांकन किया:-
• शेखर कपूर की 'बैंडिट क्वीन'
• श्याम बेनेगल की 'मंडी' एवं 'त्रिकाल'
• अपर्णा सेन की '36 चौरंगी लेन' एवं 'परोमा'
• शशि कपूर की 'उत्सव'
• सुभाष घई की 'खलनायक', 'राम लखन' एवं 'किसना'
• एम.एफ हुसैन की 'गज गामिनी'
अशोक मेहता को विशेष रूप से सुभाष घई की फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने सुभाष घई की हीरो, रामलखन इत्यादि फिल्मों का छायांकन किया था.
अशोक मेहता का जन्म वर्ष 1947 में पंजाब में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation