ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. रिकी पोंटिंग ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध 23 अप्रैल 2012 को अपने करियर का 165वां टेस्ट खेलते हुए 23वां रन बनाने के साथ ही भारत के सन्यास ले चुके बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का रिकार्ड तोड़ा. रिकी पोंटिंग के नाम अब 13,289 रन हो गए हैं, जिनमें 41 शतक और 61 अर्द्धशतक शामिल है.
ज्ञातव्य हो कि राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 13,288 रन बनाए थे, जिनमें 36 शतक और 63 अर्द्धशतक शामिल है. भारत के ही सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं. तेंदुलकर ने 188 टेस्ट मैचों में 15,470 रन बनाए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation