रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने वर्ष 2013 का डब्ल्यूटीए पोर्श ग्रां प्री खिताब 28 अप्रैल 2013 को जीता. फाइनल मुकाबले में मारिया शारापोवा ने चीन की ली ना को 6-4, 6-3 से पराजित किया. मारिया शारापोवा और ली ना के बीच यह 14वां मैच था. मारिया शारापोवा ने इनमें से नौ मैच जीते हैं.
मारिया शारापोवा से संबंधित मुख्य तथ्य
• मारिया शारापोवा ने बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को हराकर डब्ल्यूटीए पोर्श टेनिस टूर्नामेंट 2012 जीती था.
• वर्ष 2013 सत्र का यह उनका दूसरा खिताब है.
• उन्होंने इससे पहले इंडियन वेल्स बीएनपी पैरीबास ओपन 2013 के महिला वर्ग का खिताब रूस की मारिया शारापोवा ने डेनमार्क की कैरोलिन वोजनियाकी को 6-2, 6-2 से पराजित कर जीता था.
• वर्ष 2006 में भी मारिया शारापोवा ने यह इंडियन वेल्स बीएनपी पैरीबास ओपन का खिताब जीता था.
इसके अलावा इस प्रतियोगिता का युगल खिताब जर्मनी की सेबिने लिसिकी और मोना बार्थेल की जोड़ी ने जीता. इस जोड़ी ने फाइनल में भारत की सानिया मिर्जा और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी को 6-4, 7-5 से पराजित किया. सानिया मिर्जा और बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी ने वर्ष 2013 में ब्रिस्बेन और दुबई ओपन का खिताब जीता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation