विश्व चैंपियन और रेडबुल टीम के फॉर्मूला-वन चालक सेबेस्टियन वेटल ने अमेरिकी ग्रां प्री-2013 का खिताब 17 नवम्बर 2013 को जीता. सेबेस्टियन वेटल की यह लगातार आठवीं और वर्ष 2013 सत्र में 12वीं जीत है.
इस जीत के साथ ही सेबेस्टियन वेटल ने फार्मूला वन के एक ही सत्र में लगातार आठ रेस जीतने का रिकार्ड बनाया. जर्मनी के रेडबुल के ड्राइवर वेटल ने माइकल शूमाकर के वर्ष 2004 के सत्र में लगातार सात जीत के पिछले रिकार्ड को तोड़ा.
अमेरिकी ग्रां प्री-2013 में लोट्स के फ्रांसीसी ड्राइवर रोमैन ग्रोजियां दूसरे जबकि रेडबुल के मार्क वेबर तीसरे स्थान पर रहे.
सेबेस्टियन वेटल से संबंधित मुख्य तथ्य
• सेबेस्टियन वेटल जर्मनी के निवासी एवं रेडबुल के फॉर्मूला-वन चालक हैं.
• यह उनके करियर की 38वीं जीत है.
• अमेरिका में यह उनकी पहली जीत है और अब केवल हंगरी ही एकमात्र ऐसा स्थान है जहां वह जीत दर्ज नहीं कर पाये हैं.
• सेबेस्टियन वेटल ने अबु धाबी फॉर्मूला वन ग्रां प्री-2013 का खिताब 3 नवम्बर 2013 को जीता था.
• बेस्टियन वेटल (जर्मनी के निवासी) ने हैट्रिक लगाते हुए तीसरी इंडियन ग्रां प्री की मुख्य रेस 27 अक्टूबर 2013 को जीता थी. इस जीत के साथ ही वह लगातार चौथी बार फॉर्मला-वन विश्व चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे युवा रेसर बने थे. उन्होंने वर्ष 2010, वर्ष 2011 और वर्ष 2012 में विश्व चैम्पियनशिप जीती थी.
• इंडियन ग्रां प्री में अभी तक तीनों वर्षों का खिताब सेबेस्टियन वेटल ने ही जीते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation