रेल के किराये और माल ढुलाई के भाड़े में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई. यह वृद्धि 1 अक्टूबर 2012 से लागू होगी. इसका कारण रेल सेवाओं को लंबे समय से प्राप्त सेवा कर की छूट का समाप्त होना है, यह छूट 30 सितंबर 2012 को समाप्त होगी.
रेल मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्तियों के अनुसार एसी फर्स्ट, एक्जीक्यूटिव क्लास, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, एसी चेयर कार, एसी इकोनॉमी क्लास और सामान्य फर्स्ट क्लास के यात्री टिकटों पर सर्विस टैक्स लागू होना है.
साथ ही रेलवे की कैटरिंग सेवाओं और पार्किंग आदि सेवाओं की पूरी कीमत पर 12 प्रतिशत सेवा कर होगा.
यात्री किराये के मामले में सेवा कर उन अग्रिम टिकटों पर भी लागू होगा जो पहले बुक किए गए हैं, लेकिन जिन पर यात्रा एक अक्टूबर या इसके बाद होनी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation