'इंडिया जंक्शन- ए विंडो टू द नेशन' (India Junction – A Window to the Nation): जनसंपर्क निदेशालय, भारतीय रेलवे (प्रकाशक)
भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरूणेंद्र कुमार ने 9 मई 2014 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ‘इंडिया जंक्शन-ए विंडो टू द नेशन’ पुस्तक का लोकार्पण किया. यह पुस्तक भारतीय रेलवे बोर्ड के जनसंपर्क निदेशालय द्वारा प्रकाशित की गई है.
‘इंडिया जंक्शन- ए विंडो टू द नेशन’ पुस्तक में सर मार्क तुली, रस्कीन बांड, गिलीयन रिट, इयान जे केर, जैरी पिंटो, उमेर अहमद, कार्तिक आयंगर, शोभा नारायण, संदीपन देब तथा शर्मिला कंठ के लेख शामिल हैं.
‘इंडिया जंक्शन- ए विंडो टू द नेशन’
यह पुस्तक भारतीय रेलवे की गौरवशाली विकास का क्रमिक एवं विश्लेषणात्मक विवरण का संग्रह है,जिसमें कई जगह भारतीय रेलवे से जुड़े ऐतिहासिक दुर्लभ चित्रों का भी संकलन किया गया है. इस पुस्तक में भारतीय रेलवे के प्रारंभ का वर्ष 1853 से लेकर अबतक के विकास-विवरण के साथ ही साथ ब्रिटिश शासन पर इसके प्रभावों की भी चर्चा की गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation