फॉर्मूला-1 रेसिंग टीम फोर्स इंडिया की 42.5 फीसदी हिस्सेदारी सहारा समूह ने 12 अक्टूबर 2011 को खरीदी. भारत की एकमात्र फॉर्मूला-1 रेसिंग टीम का नया नाम सहारा फोर्स इंडिया रखा गया. इसके साथ ही टीम का नया लोगो सहारा फोर्स इंडिया एफ-1 टीम भी जारी किया गया.
सहारा फोर्स इंडिया में यूबी समूह के अध्यक्ष विजय माल्या और सहारा समूह के 42.5-42.5 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि शेष 15 फीसदी हिस्सेदारी नीदरलैंड्स के व्यवसायी माइकल मोल की है. सहारा समूह ने 10 करोड़ डालर का निवेश करके 42.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी. सहारा समूह के अध्यक्ष सुब्रत राय सहारा को फॉर्मूला-1 रेसिंग टीम के निदेशक बोर्ड का चेयरमैन घोषित किया गया जबकि विजय माल्या को टीम प्रिसिंपल और प्रबंध निदेशक का पद दिया गया.
ज्ञातव्य हो कि अक्टूबर 2007 में विजय माल्या और माइकल मोल ने स्पाइकर एफ-1 टीम को 8.8 करोड़ यूरो (करीब 5 अरब 80 करोड़ रुपये) में खरीदा था, जिसका नाम फोर्स वन कर दिया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation