भारत और चीन ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास दौलत बेग ओलदी सैक्टर से सेनाएं 5 मई 2013 को हटा ली. राजनयिक स्तर पर हुई बातचीत के बाद दोनों देशों के बीच यह समझौता हुआ. भारत और चीन के सैन्य कमाण्डरों की चौथी फ्लैग मीटिंग में बातचीत हुई. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने प्रधानमंत्री को इसकी जानकारी दी. दोनों देशों ने 15 अप्रैल 2013 से पहले की स्थिति पर सेनाएं बुला ली हैं.
भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनातनी तब शुरू हुई, जब 15 अप्रैल 2013 को 50 चीनी सैनिक भारत की सीमा पर घुस आए और अपने शिविर लगा लिए.
विदित हो कि भारत के विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की चीन की यात्रा 9 मई 2013 को शुरू होनी है. चीन के प्रधानमंत्री 20 मई 2013 को भारत की यात्रा पर आने वाले हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation