आईपीएल के पूर्व विवादित कमिश्नर ललित मोदी 16 दिसम्बर 2015 को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के पद पर पुन: अध्यक्ष नियुक्त हो गए हैं.
उनके विरुद्ध आमीन पठान अविश्वास प्रस्ताव लाए थे. अविश्वास प्रस्ताव की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश ज्ञानसुधा मिश्रा को चैयरमेन नियुक्त किया था. इससे पहले ही इसे वापस ले लिया गया. मोदी लंदन से ही आरसीए की कमान संभालेंगे.
नियुक्ति के प्रभाव-
मोदी के आरसीए अध्यक्ष बनते ही बीसीसीआई ने संघ की मान्यता रद्द कर दी थी.
क्या था विवाद?
- आरसीए के कामकाज से नाराज कई जिला संघों ने मोदी के खिलाफ बगावत कर दी थी.
- इसी कारण अध्यक्ष मोदी, उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया.
- मोदी गुट न्यायालय पहुंचा और करीब एक वर्ष की कानूनी लड़ाई के बाद ज्ञानसुधा मिश्रा को दोबारा अविश्वास प्रस्ताव के लिए चेयरमैन नियुक्त किया गया.
- इससे पूर्व क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष की मौजूदगी में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव परित हो गया था.
ललित मोदी के बारे में-
- पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी पर बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगाया है.
- ललित मोदी के खिलाफ 2009 में आईपीएल के टेलिकास्ट राइट्स से मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है.
जारी हो चुका है गैर जमानती वॉरंट-
- इस साल अगस्त में मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने ईडी की तरफ से दर्ज केस में मोदी के खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया.
- इसके बाद ईडी ने इंटरपोल से संपर्क करके मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए कहा.
- रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के बाद इंटरपोल अपने सदस्य देशों में छुपे किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation