विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट 2013 के पुरूष एकल वर्ग का खिताब 28 अप्रैल 2013 को जीता. नई दिल्ली स्थित सिरी फोर्ट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में मलेशिया के ली चोंग वेई ने जापान के केनिची तागो को 21-15, 18-21, 21-17 से पराजित किया.
ली चोंग वेई ने सेमीफाइनल में थाईलैंड के बूनसाक पूनसाना को 21-11, 18-21, 21-8 से और विश्व के नौवें वरीय खिलाड़ी केनिची तागो ने सेमीफाइनल में भारत के आनंग पवार को 21-16, 21-11 से पराजित किया था.
महिला एकल
थाईलैंड की रातचानोक इंतानोन ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट 2013 के महिला एकल वर्ग का खिताब जीता. फाइनल में विश्व में छठे नंबर की रातचानोक इंतानोन ने जर्मनी की चौथे नंबर की जुलियन शेंक को 22-20, 21-14 से पराजित किया.
महिला युगल
जापान की मायुकी माएदा और सातोको सुएतसुना की जोड़ी ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट 2013 के महिला युगल वर्ग का खिताब जीता. फाइनल में मायुकी माएदा और सातोको सुएतसुना की जोड़ी ने डेनमार्क की क्रिस्टीना पेडेरसन और कामिला रेटर की जोड़ी को 12-21, 23-21, 21-18 से पराजित किया.
पुरुष युगल
चीन के जियालोंग लियू और जिहान क्यू की आठवीं वरीय जोड़ी ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट 2013 के पुरुष युगल वर्ग का खिताब जीता. फाइनल में जियालोंग लियू और जिहान क्यू ने कोरिया के सुंग ह्यून कू और योंग देई ली की तीसरी वरीय जोड़ी को 22-20, 21-18 से पराजित किया.
मिश्रित युगल
इंडोनेशिया के तोतोवानी अहमद और लिलियाना नास्तीर की जोड़ी ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट 2013 के मिश्रित युगल वर्ग का खिताब जीता. फाइनल में इस शीर्ष वरीय जोड़ी ने कोरिया के सुंग ह्यून को और हा नाम किम की जोड़ी को 21-16, 21-13 से पराजित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation