मर्सिडीज के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने 12 अक्टूबर 2014 को सोच्चि (रूस) में आयोजित प्रथम रशियन ग्रां प्रि फ़ॉर्मूला-1 ख़िताब जीता. अपने करियर की 38वीं पोल पोजीशन से रेस शुरू करने वाले हैमिल्टन ने कुल 1:31:50:744 सेकेंड के साथ ख़िताब जीता.
प्रथम रशियन ग्रां प्रि फ़ॉर्मूला -1 ख़िताब, हैमिल्टन की इस सत्र (वर्ष 2014-15) की लगातार चौथी और कुल नौवीं जीत थी. उनके कुल 291 अंक थे जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी निको रोसबर्ग के कुल 274 अंक थे.विलियम्स के फिन वल्टोरी बोटास तीसरे स्थान पर रहे. मैक्लारेन के जेंसन बटन चौथे और उनके टीम के सहयोगी एम केविन पांचवें, जबकि दो बार के चैंपियन फर्नाडो अलोंसो छठे स्थान पर रहे. फोर्स इंडिया के सर्जियो पेरेज दसवें, जबकि निको हुल्केनबर्ग 12वें स्थान पर रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation