साहित्यिक संस्था भारतीय भाषा परिषद ने वर्ष 2012-13 का रचना समग्र पुरस्कार हिंदी में काशीनाथ सिंह सहित देश की अन्य तीन भाषाओं के लेखकों को 30 मार्च 2013 को प्रदान किया. कोलकाता में आयोजित एक समारोह के दौरान डॉ लक्ष्मीनंदन बोरा (असमिया), डॉ अशोक मित्रन (तमिल), डॉ मोहनजीत (पंजाबी) तथा डॉ काशीनाथ सिंह (हिन्दी) को परिषद के उपाध्यक्ष विश्वंभर दयाल सुरेका ने शाल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह प्रदान किया.
काशीनाथ सिंह से संबंधित मुख्य तथ्य
• वह साहित्य भूषण सम्मान, राष्ट्रीय शरद जोशी सम्मान सहित अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित है.
• अपना मोर्चा, काशी का अस्सी और रेहन पर रग्घू उनके मुख्य उपन्यास हैं.
• उनकी प्रमुख कृति घर का जोगी जोगड़ा (संस्मरण) है.
• काशीनाथ सिंह का जन्म जीयनपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश मे 1 जनवरी 1937 को हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation