वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ और बलूच राष्ट्रवादी नेता नवाबजादा तलाल अकबर बुगती का क्वेटा, बलूचिस्तान में 27 अप्रैल 2015 को 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
नवाब बुगती जम्हूरी वतन पार्टी (JWP) के वरिष्ठ नेता थे. उन्होंने, लाहौर के एटिसन कालेज से शिक्षा प्राप्त की.
नवाबजादा तलाल अकबर बुगती बलूचिस्तान के पूर्व गवर्नर नवाब अकबर बुगती के बेटे थे जिनकी वर्ष 2006 में डेरा बुगती की पहाड़ियों में एक सैन्य अभियान में मृत्यु हो गई थी. तलाल का जन्म 17 मार्च 1952 को डेरा बुगती में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation