जुलाई 2015 के प्रथम सप्ताह में फ़्रांस के ल्योन शहर में आयोजित वर्ल्ड समिट क्लाइमेट एंड टेरिटरीज (World Summit Climate & Territories) में शहरों और क्षेत्रों ने कार्बनडाईऑक्साइड के उत्सर्जन में 1.5 बिलियन टन की कटौती करने के लिए प्रतिबद्धता जताई.
इस सम्बन्ध में एक घोषणा पत्र पर 20 उपराष्ट्रीय सरकारों तथा 50 स्थानीय और क्षेत्रीय अधिकारियों के संगठनों सहित नागरिक समाज समूहों द्वारा हस्ताक्षर किए गए.
इन 20 उप राष्ट्रीय सरकारों में दक्षिण अमेरिका (रियो डी जनेरियो, साओ पाउलो), उत्तर अमेरिका (कैलिफोर्निया,न्यूयॉर्क, ओंटारियो), यूरोप (बास्क देश, कैटालोनिया, स्कॉटलैंड) और ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्र शामिल हैं.
220 मिलियन से अधिक लोग इस क्षेत्र से आते हैं तथा सकल घरेलू उत्पाद में उनका योगदान 8.3 ट्रिलियन यूएस डॉलर है.
क्षेत्रीय और स्थानीय कलाकारों द्वारा कार्बनडाईऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी की यह प्रतिबद्धता 2014 में फ्रांस के ल्योन में संपन्न समझौते का एक हिस्सा है.
गैर राज्य कर्मी,जलवायु क्षेत्र केन्द्रीय सरकार तथा बाहरी संस्थाओं द्वारा किये गये कार्यों की विवेचना तथा देख रेख करने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वाधान में एक केंद्रीकृत मंच प्रतिष्ठापित किया जायेगा.
वर्ल्ड समिट क्लाइमेट एंड टेरिटरीज के बारे में
इस शिखर सम्मेलन में गैर राज्य कर्मियों, स्थानीय अधिकारियों,व्यापार समूहों और नागरिक समाज ने हिस्सा लिया तथा जलवायु वार्ता से सम्बंधित प्रमुख समझौते पेरिस में 30 नवम्बर से 11 दिसंबर 2015 तक आयोजित होने वाले इसके सम्मलेन में होंगें.
इस शिखर सम्मेलन में 80 से अधिक देशों के लगभग 800 स्थानीय अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation