अब्राज कुदाई : यह दुनिया की सबसे बड़ी होटल परियोजना है, जो ‘मक्का’ (सऊदी अरब) में निर्माणाधीन है.
मई 2015 के अंतिम सप्ताह में यह सबसे पहले दुनिया के सबसे बड़े होटल के रुप में चर्चा में आया था. इसका वर्ष 2017 में प्रारंभ होना प्रस्तावित है.
अब्राज कुदाई में उपलब्ध सुविधाएँ
• निर्माणकार्य पूरा होने के बाद, यह 10000 बेडरूम की विशेषता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा होटल बन जाएगा. वर्तमान में मकाओ में स्थित ‘वेनिस मकाओ’ (चीन) 3000 बेडरूम की विशेषता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा होटल है.
• यह सऊदी अरब में मक्का के मध्य क्षेत्र में ‘मनाफिया‘ क्षेत्र में दक्षिण पवित्र हरम (ग्रांड मस्जिद) से 2.2 किमी दूर स्थित है.
• यह लगभग 60000 वर्ग मीटर और चारों ओर 14 लाख वर्ग मीटर के कुल साइट क्षेत्र में फैला हुआ है.
• इस होटल में एक बस स्टेशन, एक शॉपिंग मॉल, 70 रेस्तरां और फूड कोर्ट, एक कन्वेंशन सेंटर और चार हैलीपैड हैं.
• 45 मंजिल लंबा, रेगिस्तानी किला शैली में बनाया जा रहा यह होटल 3600000000 बिलियन अमेरिकी डालर की लागत से बनाया जा रहा है.
• यह होटल परियोजना सऊदी वित्त मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है और डार अल-हंदशाह समूह द्वारा डिजाइन किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation